Poetry

तस्वीर अंजाने की

दिल में एक तस्वीर

देख रहा हुं अंजाने की

सूरत चांद सी

तो नहीं कह सकता

लेकिन चांद उस सूरत सी

कह सकता हूं

उन आंखों को समुद्र सा गहरा

तो नहीं कह सकता

लेकिन समुद्र को उन आंखों सा गहरा

कह सकता हूं

उन जुल्फों को हीरों सा चमकिला

तो नहीं कह सकता

लेकिन हीरों को उन जुल्फों सा चमकीला

तो कह सकता हूं

अब जिस मुस्कान पर रब ही फिदा हो

उसके बारे में क्या ही कह सकता हूं

किस अंजाने की तस्वीर है

वो तो नहीं कह सकता हूं

मगर इतना कह सकता हूं

कि इसके साथ में जीना चाहता हूं

~Rasesh Agarwal

India

Comments are closed.